इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले भारत के सबसे मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का बहुप्रतीक्षित प्रोमो लॉन्च किया जा चुका है. बिग बॉस 12 के पहले प्रोमो में सलमान खान ने एक प्रोफेसर की तरह क्लास अटेंडेंस की रोल कॉल करते नजर आ रहे हैं. यह प्रोमो कंटेस्टेंट्स की थीम की तरफ इशारा करता है कि इस बार इस शो में जुड़वां बहने, एक सास-बहू जोड़ी, एक इलेक्ट्रीशियन, रैपर और कुछ अन्य लोग शामिल होंगे. इस नए प्रोमो से एक बात फिर साफ हो जाती है कि इस साल के कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में ही होंगे.


बिग बॉस 12 के पहले प्रोमो में सलमान खान प्रोफेसर बने नजर आ रहे हैं.



कलर्स के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रोमो पोस्ट किया और लिखा, "इंतजार खत्म हो गया है! सलमान खान जल्द ही कलर्स टीवी पर बिग बॉस सीज़न 12 लेकर वापस आ रहे हैं!"





शो के बारे में आगे सबंधित नोट पर बाक करें तो सलमान खान ने चार अलग-अलग प्रोमो के लिए शूट किया है, जिसे 16 सितंबर को यानी शो के प्रीमियर पहले एक-एक करते हुए रिलीज लॉन्च किया है.


तो क्या आपको पहला प्रोमो पसंद आया? हमें नीचे कमेंट कर के बताएं और बिग बॉस 12 के सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.